Friday, November 13, 2020

तुम्हारा चेहरा...............।

लोग पुछते रहते हैं मैं उनको झूठ कहता रहता हूं।
नहीं हो पास मेरे पर मैं खुद में तुम्हें ढूंढता रहता हूं।
कहने को मेरे पास यादें हैं, बातें हैं और कुछ किस्से हैं।
तुम्हारा चेहरा देखता रहता हूं, बातें करता रहता हूं।
✍️ सुरेश बुनकर बड़ीसादड़ी

No comments:

Post a Comment

सांवली बावली सी लड़की...........!!!!

हैं एक सांवली-बावली सी लड़की,  जो मेरे साथ सफ़र करती है  कोन हूं, कैसा हूं, मालूम नहीं, फिर भी ना कोई सवाल करती है। सोते-जागते, ...