Tuesday, January 26, 2021

जिंदगी एक सफर...........।


कदम से कदम मिलाकर चलते हैं लोग।
आजकल कम से कम बोलते हैं लोग।।

बनावटी रिश्ते बनाकर भुल गए अपनों को।
आजकल अपनो से अपने ही दूर रहते लोग।।

जिंदगी एक सफ़र में चल रही सभी की।
सच कहूं एक दुजे से बहुत जलते हैं लोग।।

जरा संभलकर चलना अपने सफ़र में आप।
अपने ही अपनो की दीवार गिराते हैं लोग।।

✍️ सुरेश बुनकर बड़ीसादड़ी

No comments:

Post a Comment

सांवली बावली सी लड़की...........!!!!

हैं एक सांवली-बावली सी लड़की,  जो मेरे साथ सफ़र करती है  कोन हूं, कैसा हूं, मालूम नहीं, फिर भी ना कोई सवाल करती है। सोते-जागते, ...