Tuesday, December 8, 2020

दिल अगर बदल सकते हो..........!

जाकर किसी नीम हकीम को खबर दो।
दिल अगर बदल सकते हो तो बदल दो।
ये दिल आजकल बहुत उदास रहता है।
जी लूं अपनी खुशियों को ऐसा सफ़र दो।

✍️ सुरेश बुनकर बड़ीसादड़ी 

No comments:

Post a Comment

सांवली बावली सी लड़की...........!!!!

हैं एक सांवली-बावली सी लड़की,  जो मेरे साथ सफ़र करती है  कोन हूं, कैसा हूं, मालूम नहीं, फिर भी ना कोई सवाल करती है। सोते-जागते, ...