Wednesday, September 14, 2022

मेरी तन्हाईयां............... .।



हारी हूं दिल की बाजी, अब ना कोई परछाई है।
अकेली जिंदगी, अकेले हम ओर मेरी तन्हाई है ।।

उलझी हुई जुल्फे, अब कोन सुलझाता है मेरी।
जख्म सीलते सीलते, कांपते हाथों की तुरपाई है।।

खामोश हो गई छन छन करती बिंछिया, पायल।
नंगे पांवो ने अब तक, कोई रस्म कहां निभाई है।।

चल रही हूं सफर में, ना पता है मंजिल का।
अनसुलझी पहेली, अभी तक ना सुलझाई है।।

स्वरचित एवं मौलिक 
✍️सुरेश बुनकर बड़ीसादड़ी

No comments:

Post a Comment

सांवली बावली सी लड़की...........!!!!

हैं एक सांवली-बावली सी लड़की,  जो मेरे साथ सफ़र करती है  कोन हूं, कैसा हूं, मालूम नहीं, फिर भी ना कोई सवाल करती है। सोते-जागते, ...